एलायंस टुडे ब्यूरो
गोंडा। जिले के एक गांव में दबंगों द्वारा रास्ता बंद कर दिए जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
गोंडा के अंतर्गत लक्ष्मणपुर जाट कुड़ियां के निवासी सीताराम के सहन दरवाजे के सामने पड़ी बंजर भूमि पर आने-जाने का रास्ता है। इसी ग्राम के राम चरण गंगाराम जादू लाल रामदेव इंदर बली बालक राम द्वारा अवैध निर्माण करके रास्ता बंद कर देने का प्रकरण प्रकाश में आया है। रास्ता बंद हो जाने के कारण सीताराम व अन्य ग्रामवासी को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि बंजर भूमि हुआ खलिहान व परती भूमि की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के लेखपाल का बनता है जिसके नजरअंदाज किए जाने के कारण दबंगों ने दीवार का निर्माण कर लिया। इसकी सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को है।
पीड़ित सीताराम व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय थाना देहात कोतवाली को शिकायत पत्र दिया गया लेकिन पुलिस व राजस्व विभाग की कथित तौर पर मिलीभगत होने के कारण अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न रोके जाने से व्यथित होकर जिलाधिकारी गोंडा से शिकायत की है। साथ ही, आवागमन के रास्ता खुलवाने वह अतिक्रमण दूर करने किसी की मांग की गई है।