
एलायंस टुडे ब्यूरो
मुंबई। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग का तीसरा भाग बनने में वक्त लग रहा था क्योंकि सलमान खान अपने दूसरे निर्माताओं की फिल्मों को पूरा करना चाहते थे, लेकिन अब सारे काम खत्म हो गये हैं, तो दबंग फिर मैदान में आ रहा है। दबंग 3 का पहला शेड्यूल इस साल अप्रैल महीने से शुरू होगा और फिल्म को दिसंबर में रिलीज कर दिया जाएगा।
दबंग 3 से हो सकती है ब्रह्मास्त्र की टक्कर
सलमान खान ने दुबई में दबंग टूर के दौरान खबर की पुष्टि कर दी है उन्होंने बताया है कि एक अप्रैल को दबंग फ्लोर पर जायेगी और फिल्म को इस साल दिसम्बर में रिलीज कर दिया जाएगा सलमान खान ने डेट नहीं बताई लेकिन फिल्म अगर 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर आती है तो उसका टकराव रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा जो सचमुच बिग क्लैश है सलमान की भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।