एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह अभी चल ही रहा है, कि आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज टेलाह राबर्टसन 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई, और उन्होंने रिंग में उतरे बिना यह पदक पक्का किया। महिलाओं के 51 किग्रा में बाई मिलने से उन्होंने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
राबर्टसन ने जीता 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला पदक
इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने भार वर्ग में कम मुक्केबाज होने के कारण उनका कांस्य पदक तो पक्का हो गया है। पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में भाग ले रही राबर्टसन ने कहा कि वह केवल कांस्य पदक से ही संतोष नहीं करना चाहती। राबर्टसन ने कहा, ‘‘मैं स्वर्ण पदक चाहती हूं और मैं यहां कांस्य पदक के लिये रिंग पर नहीं उतरूंगी।’’ बता दें कि भारत ने महिलाओं के 51 किग्रा कैटेगरी वर्ग में मुक्केबाज नहीं उतारे हैं।
।