
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा सरकारी गाड़ियों के दुरुपयोग पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद निगम गुट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से शिकायत की है। परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार निगम ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भेजे गये पत्र में कहा गया है कि राज्य सम्पत्ति विभाग में तैनात संयुक्त सचिव बीरबल सिंह द्वारा सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा उनके अपने कार्यालय में सात कर्मचारियों को तैनात किया गया है जबकि नियमानुसार केवल दो कर्मचारी की तैनाती का प्रावधान है।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि संयुक्त सचिव बीरबल द्वारा कार्यालय में तैनात राज्य कर्मचारियों तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।