
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस भ्रम न फैलाए और उसके साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन राज्य में बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है।
लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। यूपी में महागठबंधन द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दो सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने के फैसले के जवाब में कांग्रेस ने राज्य की 7 सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया था। बीएसपी प्रमुख ने कांग्रेस की दरियादिली को कोई भाव नहीं दिया और जोर का झटका देते हुए सोमवार को साफ कहा कि कांग्रेस 7 सीटें छोड़ने का भ्रम न फैलाए और वह राज्य की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने को स्वतंत्र है।