
एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के छठे लीग मुकाबले में इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि वे क्यों इस बार वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार हैं। दरअसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इस मैच में ऐसा कैच पकड़ा जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। इसी से दर्शाता है कि इंग्लैंड की टीम इस बार वर्ल्ड कप में किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी का 21वां ओवर शुरू हुआ। गेंद इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली के हाथों में थी, उनके सामने थे पाकिस्तान के इनफॉर्म बल्लेबाज इमाम उल हक। इमाम ने मोइन अली की पहली ही गेंद को कवर के ऊपर से खेलना चाहा जहां करीब 81 मीटर की बाउंड्री थी। इमाम के बल्ले पर गेंद अच्छी तरीके से आई लेकिन गति की वजह से गेंद हवा में रही और वहां मिड ऑफ पर खड़े क्रिस वोक्स ने अपने दायीं ओर दौड़ते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इसी शानदार कैच की वजह से इमाम उल हक अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। इमान ने पाकिस्तान के लिए 58 गेंदों में 3 चैके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। आपको बता दें, इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी इससे कहीं खतरनाक कैच पकड़ा था, जो इंग्लैंड टीम के इस वर्ल्ड कप में डेडिकेशन को दर्शाता है।