नई दिल्ली। मैदानी इलाकों में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर तेजी से दिखने लगा है इसी वजह से उत्तर भारत में तेजी से पारा गिर रहा है
भारतीय मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि 10 दिसंबर को भी तमिलनाडु में कई जगहों पर भारी बारिश होगी । विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया है, वहीं दूसरी और असम- मेघालय और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है ।
चमोली, रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री और यमुनोत्री पर बर्फबारी हो सकती है जिससे तापमान में कमी आएगी , हिमाचल में मौसाम साफ रहेगा, लद्दाख-कश्मीर में हल्की बर्फबारी संभवना है ।