एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड का 10वीं का गणित और 12वीं का इकनॉमिक्स का बैक पेपर यानी दोबारा होगा। दोनों विषय के पेपर लीक होने के आरोप लगे थे। इसके बाद सीबीएसई ने निर्णय लिया है कि गणित और इकोनॉमिक्स का पेपर दोबारा कराया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर सीबीएसई फिर से इन दो पेपरों की परीक्षाओं की नई तिथि घोषित करेगा। इकोनॉमिक्स का पेपर होने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि ये व्हाट्सएप पर लीक हुआ है। कहा जा रहा था कि जो पेपर सोशल मीडिया पर घूम रहा था वह असल इकोनॉमिक्स के पेपर से हूबहू मिल रहा था। हालांकि तब इन खबरों को सीबीएसई ने सिरे से खारिज कर दिया था। बोर्ड का कहना था किसी भी सेंटर में पेपर लीक नहीं हुआ है। सोशल मीडिया में चल रही खबर अफवाह है। इस साल 5 मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई के मुताबिक इस साल 10वीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार, 428 और 12वीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।