– Carryminati New Yalgaar Rap Song
एलायंस टुडे डेस्क
Carryminati Yalgaar Rap Song: इंडिया के फेमस और पॉप्युलर यूट्यूबर कैरी मिनाती ( Carryminati ) पिछले काफी समय चर्चा में हैं। जब से यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक का विवाद शुरू हुआ है तब से कैरी मिनाती ( Carryminati ) उर्फ अजय नागर लगातार खबरों में बने हुए हैं। कैरी मिनाती ( Carryminati ) ने जब यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक पर एक वीडियो लगाया था तब यह विवाद शुरू हुआ था।
हालांकि यूट्यूब ने यह वीडियो बाद में हटा दिया था। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने कैरी मिनाती को निशाना भी बनाया था। वीडियो हटाए जाने से कैरी मिनाती ( Carryminati ) इमोशनल हुए।
( Carryminati ) कैरी मिनाटी का नया रैप सॉन्ग
अब कैरी ने अपने विरोधियों को एक नया रैप सॉन्ग से जवाब दिया है। कैरी मिनाती के इस नए रैप सॉन्ग का नाम श्यलगारश् है। इस रैप सॉन्ग की शुरुआत कैरी के मशहूर सिग्नेचर डायलॉग श्तो कैसे हैं आप लोगश् से होती है।
कैरी ने पिछली कॉन्ट्रोवर्सी पर अपने पूरे जज्बात इस गाने में डालने की कोशिश की है और हर एक घटना का जिक्र भी किया है। एक दिन पहले ही रिलीज हुए इस गाने के व्यूज एक करोड़ से ऊपर जा चुके हैं।
सुनें कैरी मिनाती ( Carryminati ) का रैप साॅन्ग –
बता दें कि कैरी मिनाती ने मशहूर टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी पर भी निशाना साधा था और उसी के बाद लोग यूट्यूब और टिकटॉक के खेमों में बंट गए थे। कैरी ( Carryminati ) के इस गाने से निश्चित तौर पर उनके फैन्स तो उत्साहित होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि टिकटॉक वाले खेमे से इसका क्या जवाब आता है।
सच्ची और अच्छी खबरों में अपडेट रहने के लिए एलायंस टुडे से और संबंध बनाइए
फाॅलो करिए –