कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की सेक्सी बाला मल्लिका शेरावत ने आज अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है। पहले दिन अपने लुक में मल्लिका बेहद ग्लैमर नजर आईं। रेड कारपेट पर मल्लिका ग्रे कलर के इस गाउन में दिखीं, जिसके साथ उन्होंने काफी लाइट मेकअप और लाइट लिपस्टिक लगाई थी। सोशल मीडिया पर मल्लिका के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि साल 2005 में अपनी चाइनीज फिल्म ‘The Myth’ की वजह से पहली बार Cannes film festival में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए मल्लिका इस फेस्टिवल की मेहमना बनती रही हैं।
वैसे बता दें कि मल्लिका के अलावा इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, डायना पेंटी, हुमा कुरैशी, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और हिना खान भी शिरकत करने पहुंची हैं। इन सभी ऐक्ट्रेस का रेड कार्पेट लुक पिछले काफी दिनों से चर्चा बटोर रहा है।
ऐश्वर्या-सलमान-अभिषेक पर विवादित ट्वीट करने के बाद विवेक ओबेरॉय ने डिलीट किया पोस्ट, मांगी माफी
‘डेली बेली’ एक्टर इमरान खान की वाइफ अवंतिका मलिक ने छोड़ा घर!
ऐश्वर्या राय ने कांस के सेकेंड-डे बरपाया कहर, फ्रिल गाउन में आईं नजर