
एजेंसी
दमिश्क। सीरिया के इदलिब इलाके में सोमवार को रूसी विमानों द्वारा की गई जबर्दस्त हवाई हमले में औरतों और बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई। हालांकि रूस ने इस हमले में नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने से इन्कार किया है। सोमवार को हुई इस जबर्दस्त कार्रवाई में रूस के सुखोई विमानों के अलावा सीरियाई सेना भी शामिल थी। रूस और सीरिया की सेना ने पिछले कुछ हफ्तों से विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में अपने हमले तेज कर दिए हैं। सोमवार को रूसी विमानों ने इन इलाकों में जबरदस्त बमबारी की है। इसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। कई स्कूल और अस्पतालों को नुकसान पहुंचा है।