वर्चुअल करेंसी Bitcoin (बिटक्वॉइन) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को 9,000 डॉलर के पार पहुंच गई। यह बिटक्वॉइन का अब तक उच्चतम स्तर है। पिछले एक हफ्ते में इसकी कीमतों में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। दुनिया में इसका कुल कारोबार 150 अरब डॉलर के पार पहुंच चुका है। भारतीय मुद्रा में एक बिटक्वॉइन की कीमत डॉलर के वर्तमान भाव के आधार करीब 5.82 लाख रुपये है। सोमवार को मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान एक डॉलर की कीमत 64.47 रुपये के बराबर चल रही थी। बिटक्वॉइन की कीमत इस साल 20 अप्रैल के बाद से 650 फीसदी बढ़ चुकी है। उस समय इसकी कीमत 1,200 डॉलर के करीब थी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ने की वजह से इसकी कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बिटक्वॉइन को भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में मान्यता नहीं है। लेकिन यह बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। रिजर्व बैंक भी कई बार चेतावनी दे चुका है कि यह मान्य नहीं है और इसका इस्तेमाल करने वाले नुकसान के खुद जिम्मेदार होंगे। वहीं वित्त मंत्रालय सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां आतंकी फंडिंग और हवाला गतिविधियों में इसके इस्तेमाल की आशंका जता चुकी हैं। यह एक आभासी मुद्रा (क्रिप्टो करेंसी) है। इसका अस्तित्व केवल डिजिटल रूप में है। ग्राहक को आईडी-पासवर्ड के जरिये इसे खरीदने-बेचने की सुविधा मिलती है। इस तरह की मुद्रा वित्तीय प्रणाली के बाहर रहकर ही काम करती है।