एलायंस टुडे ब्यूरो
पटना। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 की घोषणा कर दी है। कॉमर्स में 91 फीसदी, आर्टस में 61 और साइंस में 45 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। साइंस का नतीजे पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा रहा है। कुल मिलाकर इंटर (बारहवीं) में 52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार करीब 12 लाख विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और बोर्ड सचिव अनूप कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के मुख्य बिंदु
तीनों स्ट्रीम में कुल मिलाकर 6,31,241 विद्यार्थी पास हुए। यानी कुल रिजल्ट 52.95 प्रतिशत रहा।
आर्ट्स में में 2,75,273 पास हुए। यानी आर्ट्स का रिजल्ट 61 फीसदी पास हुए।
कॉमर्स में 91.31 फीसदी पास हुए
तीनों स्ट्रीम में शिवहर की कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। 434 अंक मिल कल्पना को। कल्पना ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2018 में भी टॉप किया है।
दूसरे स्थान पर अभिनव रहे हैं। सिमुलतला, जमुई स्कूल के अभिनव ने 421 नंबर हासिल किए हैं।
इस बार सिमुलतला फिर आगे रहा है।
निधि सिन्हा ने किया कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप। निधि के 434 अंक हैं। निधि मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की छात्रा है।
आर्ट्स में कुसुम कुमारी ने किया टॉप
सिमुलतला के अभिनव ओवरऑल सेकेंड टॉपर रहे हैं।
बिहार 12th टॉपर
विज्ञान संकाय-
कल्पना कुमारी (434) वाईकेजेएम, शिवहर
अभिनव आदर्श (421) सिमुलतला आवासीय विद्यालय , जमुई
रुद्रेश राज वर्मा 420)
कामर्स-
निधि सिन्हा (434) आरडीएस कॉलेज , मुजफ्फरपुर
माला कुमारी (430) गया कॉलेज, गया
मोहम्मद निशात (425) अल्लामा इक़बाल कॉलेज, बिहार शरीफ
आर्ट्स
कुसुम कुमारी (424) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
प्रियंकी मेहता (422) अरविंद महिला कॉलेज, पटना
प्रज्ञा प्रांजल (419) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
साइंस के टॉप 10
कल्पना कुमारी 434/500
अभिनव आदर्श 421
रुद्रेश राज वर्मा 420
रिषु राज 415
सतीश धवन 415
मार्तंड प्रकाश 414
रिषु राज 414
अदिति आर्या 414
सौरभ प्रकाश 413
विवेक कुमार गुप्ता 412
मानसी जयसवाल 412
प्रियंका कुमारी 412
मुस्तफा रजा 411
जितेंद्र कुमार 410
जेलसी सिंह 410
रोहित कुमार 410
कार्तिक कुमार 408
काव्या बर्नवाल 408
आर्ट्स के टॉप 10
कुसुम कुमारी 424
प्रियांगी मेहता 422
प्रज्ञा प्रांजल 419
ऋतिका कुमारी 417
पूजा कुमारी 416
समीक्षा कुमारी 412
प्रभा कुमारी 409
अर्चिता राज 403
बुलबुल कुमारी 403
महावीर शाह 401
सावंत कुमार 400
2017 इंटर रिजल्ट में केवल 8.34% विद्यार्थियों की फर्स्ट डिविजन आई थी। 23.65% की सेकेंड डिविजन आई थी और 3.26% की थर्ड डिविजन आई थी। पिछले साल इंटर के तीनों संकायों को मिलाकर 35 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था।