बिग बॉस के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान घर में ‘वीकेंड का वार’ के साथ आए। सलमान ने इस बार सभी घर वालों को जमकर फटकार लगाई। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि घर के कैप्टन को चुने जाने की प्रक्रिया के दौरान आकाश और पुनीश की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। कैप्टेंसी के लिए आकाश और हितेन में से किसी एक को चुना जाना था। आकाश के दोस्त बने पुनीश ने हितेन को वोट आउट करने में इतना वक्त लगा दिया कि इसका फायदा हिना खान ने उठा लिया। हिना खान ने आकाश को वोट आउट कर दिया। पुनीश का सपोर्ट ना मिलने पर आकाश गुस्सा हो गए। आकाश किसी भी घरवाले की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद सलमान ने अखाड़े में आकाश और पुनीश को बुलाया। जिसमें वो दोनों को एक दूसरे से गले मिलने को कहते हैं। सलमान के कहने पर पुनीश तो गले मिलने को राजी हो जाते हैं लेकिन विशाल साफ मना कर देते हैं। जिसके बाद सलमान आकाश से ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि तुम पहले ही इस गेम को हार चुके हो’…ये कहते हुए वो अखाड़े से बाहर निकल जाते हैं।