एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। रायबरेली कानपुर रेलमार्ग पर डलमऊ-रायबरेली के बीच पाखरा मऊ गांव में ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा होने से बचा लिया। पाखरा मऊ गांव से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन टूटी हुई दिखने पर ग्रामीणों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रुकवाई। मामले की जानकारी होने पर रेल विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना कर मरम्मत का कार्य शुरू करवाया। इस कारण मार्ग पर ट्रेनों का यातायात भी प्रभावित हुआ है।