
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। प्रगति सर्व कल्याण समिति के तत्वावधान में राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग में सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट आफ इण्डियन लैंगवेज मैसूर कर्नाटक के सहयोग से पंजाबी भाषा पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक डा ओम प्रकाश
पूर्व आईएएस, संरक्षक डा अशोक प्रजापति, वाइस चेयरमैन आईईईई मिशिगन अमेरिका और विशिष्ट अतिथि सरदार परविंदर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उप्र आदि उपस्थित रहे। प्रमुख वक्ता के रूप में सरदार देवेन्द्र पाल सिंह, धार्मिक सेके्रटरी गुरूद्वारा आलमबाग सरदार यशपाल सिंह व जनार्दन मिश्रा रहे, जिन्होंने पंजाबी भाषा के भारत में योगदान, उसकी भूमिका तथा उसके अस्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के द्वितीय सेशन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ‘‘अवार्ड फार एक्सीलेंस 2019’’ से सम्मानित किया गया जिसमें विधायक डाॅ डेंजिल गोडिन, आशीष कुमार, अनूप मिश्रा अपूर्व, श्रेया कपूर, निकिता राजपूत, दिव्या द्विवेदी, आलोक राजा, समीर श्रीवास्तव, अजैश जायसवाल, केके गुप्ता, डा अमिताभ आर्या, सीमा मोदी, विजय गुप्ता, डा उदय प्रताप सिंह, अंशिमा चैधरी, रिद्म वर्मा, डा सबाहत फातिमा, रजनी श्रीवास्तव रोली, दीपक महाजन को यह अवार्ड दिया गया तथा इसके साथ ही सीमा कौशिक, हिमांशु तिवारी, सिरीश सिंह, अमित सक्सेना, शिखा सिंह, सुमन रावत, गनेश यादव, शालिनी सिंह, रूबी राज सिन्हा, विशाहरूख, प्रकाश कृपलानी आदि को सम्मानित भी किया गया।