एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित दास ने अपने जन्म दिन के अवसर पर किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में विजय श्री फाउंडेशन के कार्य स्थल प्रसादम में रोगियों के आश्रितों को भोजन कराया।
कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार वैश्य ने बताया कि दोपहर एक बजे अंकित दास, अनिल कुमार एडवोकेट, अजय कुमार, काले भाई, पंडित जी, सीके अरोरा आदि के साथ मेडिकल कॉलेज के प्रसादम पहुँचे, जहाँ विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम के संयोजक विशाल सिंह ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद अंकित दास ने पूजा अर्चना कर आरती की
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं यहाँ आकर अपने को आनंदित पा रहा हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक माह के एक दिन वह इस पावन स्थान पर जरूर आएंगे और इस दिन के भोजन का खर्च भी देंगे।
इस अवसर पर उन्होंने स्वयं अपने हाथों से रोगियों के आश्रितों को भोजन प्रसाद भी परोसा और स्वयं भी भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले जन्म दिन के अवसर पर सुबह अंकित दास ने उदय गंज हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोला प्रसाद भी अर्पण कर पूजा अर्चना की और गौ माता को भोजन कराया।