हिमाचल विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू कांग्रेस और भाजपा इससे दूर

हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई लेकिन दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की है। नामांकन दायर करने की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर है। दस्तावेजों की जांच 24 अक्तूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 26 अक्तूबर है। चुनाव नौ नवंबर को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी और आचार संहिता 20 दिसंबर तक लागू रहेगी। राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीट अनुसूचित जातियों और तीन अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 49,13,888 है। पंजीकरण के लंबित मामलों के सुलझने के बाद इस संख्या में इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि वोटर—वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग सभी 7,521 मतदान बूथों पर किया जाएगा। राजपूत ने कहा कि वीवीपीएटी मशीन का उपयोग हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली बार हो रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *