ALERT: आंधी-तूफान की आशंका के चलते हरियाणा के सरकारी व निजी स्कूलों में 7 व 8 मई को अवकाश

एलायंस टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत में तूफान व बरसात की आशंका के चलते शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने हरियाणा के सरकारी व निजी स्कूलों में 7 व 8 मई को अवकाश घोषित किया है। हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सार्वजनिक हित में एडवाईजरी जारी की गई है कि आगामी 7 व 8 मई को हरियाणा में तेज तूफान और बरसात का पूर्वानुमान है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पूर्वानुमान के मद्देनजर नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इस संबंध में विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि वे इस तेज तूफान और बरसात के पूर्वानुमान से भयभीत न हों, बल्कि विभाग द्वारा जारी सावधानियां बरतें। इस दौरान बच्चों, औरतों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *