जहरीली शराब से कानपुर में 9 की मौत

alliancetoday
alliancetoday

एलायंस टुडे ब्यूरो

कानपुर। कानपुर के ग्रामीण इलाकों में अभी भी लगातार जहरीली शराब का कहर जारी रहा। घाटमपुर के बाद महाराजपुर में भी जहरीली शराब पीकर एक शख्स की मौत हो गई। इससे नाराज परिवार वालों ने ठेके के सामान में आग लगा दी और पत्थर लेकर पुलिस को दौड़ा लिया। हालांकि, अपनी ‘नाकामी’ छिपाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मामले को मोड़ने की भरसक कोशिशें कर रही हैं।

शराब पीकर हुई 8 लोगों की मौत

घाटमपुर तहसील के कई गांवों में जहरीली शराब पीकर 8 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गंगा कटरी के मदारपुर गांव के चंद्रशेखर ने बुधवार शाम को गांव के ठेके से शराब खरीदकर पी थी। कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें इलाज के लिए एलपीएस हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। शव घर पहुंचने पर परिवार और पड़ोसियों का गुस्सा उफान पर आ गया। उन्होंने ठेके के बाहर पड़े सामान में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पत्थर लेकर दौड़ा लिया। बाद में एसपी ग्रामीण, सीओ और अन्य अधिकारियों ने हालात संभाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने परिवार पर ‘दबाव’ बना तहरीर लिखवाई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह ‘दिल का दौरा’ और ‘सिर की चोट’ दिखाई जाएगी। मौत की सूचना मिलते ही ठेके का सेल्समैन भाग निकला।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *