वॉट्सएप्प पर मुख्यमंत्री योगी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर अधिकारी सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में जांच के बाद एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि आरोपित लेखपाल ने बीते दिनों यहां आये मुख्यमंत्री के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी जिसकी जांच की गई। इसके बाद सत्यता पान के बाद लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जनपद गोण्डा की तहसील करनैलगंज में वर्तमान में तैनात लेखपाल फैय्याज खान ने वॉट्सएप्प ग्रुप तहसील करनैलगंज टीम जिसमें तहसील के लेखपाल एवं तहसील के अधिकारियों के साथ साथ गोंडा जनपद
के जिलाधिकारी भी जुड़े हैं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक फोटो भेजी। इसमें योगी आदित्यनाथ पूरे हरे कपड़ों में जालीदार टोपी के साथ नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं “अल्लाह एक हैं”। इस फोटो के निचले हिस्से पर लिखा है कि अब वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी इस्लाम जिन्दाबाद। इस आपत्तिजनक फोटो शेयर करने वाले लेखपाल को तत्काल प्रभाव से से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम करनैलगंज नन्हे लाल ने 14 नवम्बर को आये मुख्यमंत्री के आगमन पर रिपोर्ट दी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *