23 करोड़ के घोटाले में शुआट्स के रजिस्ट्रार समेत चार अफसर गिरफ्तार

इलाहाबाद सैम हिग्गिनबॉटम युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल एंड साइंस (शुआट्स), नैनी के पांच शीर्ष अधिकारियों को करोड़ों के घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। जिनको गिरफ्तार किया गया है उनमें रजिस्ट्रार रॉबिन एल प्रसाद, वित्त नियंत्रक बर्नावस एस लाल, उप वित्त नियंत्रक अजय डेविड व फाइनेंसियल मैनेजमेंट डायरेक्टर स्टीफेन दास शामिल हैं।

इन सभी को करीब 23 करोड़ के घोटाले में अभियुक्तों को सिविल लाइंस और कर्नलगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ म्योहाल चौराहे के पास से पकड़ा। इसके बाद कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। जांच स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) कर रही है।

विवेचना के दौरान एक्सिस बैंक और शुआट्स की ओर मिले अभिलेखों की जांच में पाया गया कि शुआट्स की ओर से जनवरी 2017 में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर कहा गया था कि कोई घोटाला नहीं हुआ है। जबकि इस दौरान भी लाखों रुपये निकले थे। साथ ही कई चेकों पर हस्ताक्षर हुए तो कुछ पर बिना हस्ताक्षर के रकम की निकासी होती रही।

विवेचना में अभिलेख के आधार पर इनके अपराध पाए गए। प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर अब रजिस्ट्रार समेत अन्य की गिरफ्तारी की गई है। घोटाला एक्सिस बैंक की सिविल लाइंस शाखा में शुआट्स के खाते में हुआ था। मामले में एक्सिस बैंक कर्मचारी कमाल एहसान व शुआट्स के लेखाकार राजेश के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। कमाल गिरफ्तार हो चुका है, जबकि राजेश अभी भी फरार है। इस बड़े घोटाले में अभी भी एक्सिस बैंक और शुआट्स के कई और अधिकारियों के गिरफ्तार होने की बात कही जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *