21 चोले चढ़ाकर सबकी खुशहाली की दुआ मांगी

हनुमान जयंती के अवसर पर बुधवार को लोक परमार्थ सेवा समिति की ओर लखनऊ के 21 मंदिरों में समारोह मनाया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने मंदिरों के पुजारियों के साथ हनुमान जी के चरणों में 21 चोले चढ़ाकर सबकी खुशहाली की दुआ मांगी।

आयोजन समिति के संगठन मंत्री चन्द्र कुमार उर्फ लालू भाई ने बताया कि समिति पिछले चार सालों हनुमान जयंती पर मंदिरों में समारोह मनाती आ रही है। इस दौरान शहर के 21 मंदिरों में बजरंग बली के चरणों मेंचोले चढ़ाए जाते हैं। साथ ही मंदिरों में हनुमान चालीसा और हनुमानाष्टक का पाठ भी करवाया जाता है। इस बार भी समिति ने 21 मंदिरों में चोले चढ़ाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इन मंदिरों में चढ़ाए गए चोलेलालू भाई ने बताया कि मनकामेश्वर मंदिर में महंतदेव्यागिरीं ने समिति सदस्यों के साथ चोला चढ़ाया। इसी तरह हनुमान सेतु मंदिर में मुख्य पुजारी ने हनुमान जी के चरणों में चोला अर्पित किया। समिति ने सदर बाजार के द्वादश ज्योतिर्लिंग, छोटी लालकुर्ती(बाड़ा) मंदिर, केकेसी छत्ता पुल केपास हनुमान मंदिर केकेसी के पीछे स्थित मंदिर, जेल रोड, उदय गंज, सदर बाजार मखनिया मोहाल, पुराना किला अलीगंज नया मंदिर गीतापल्ली कृष्णा पल्ली हाईकोर्ट पुराना और कैसरबाग के हनुमान मंदिर समेत 21 मंदिरों में चोला चढ़ाया। इस दौरान वकील राकेश कुमार शर्मा जितेन्द्र सिंह रमेश चन्द्र और किरनबाला शर्मा मौजूद रहे

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *