कांग्रेस पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बेजा बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन रविवार से शुरू करेगी। शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में खासी बढ़ोतरी हुई है।कांग्रेस रविवार से पेट्रोल पंपों पर सिग्नेचर कैम्पेन शुरू करेगी और 20 सितंबर से बड़ा प्रदर्शन शुरू करेगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन दोपहर 12 बजे जाकिर हुसैन कॉलेज के पास पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सिग्नेचर कैम्पेन में शामिल होंगे।