साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की तेलुगू एक्शन फिल्म ‘जय लव कुश’ ने रिलीजिंग के साथ ही सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने महज दो दिन में ही दुनिया भर में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। पहला वीकेंड ख़त्म होने के बाद फिल्म की कमाई 100 करोड़ रूपये के करीब पहुंचने वाली है। डायरेक्टर के.एस.रवींद्र की इस फिल्म में एनटीआर ट्रिपल रोल में हैं। इस फिल्म ने कमाई के मामले में शाहरुख और सलमान खान की कई पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वर्ल्ड वाइड किया इतना कलेक्शन
के एस रवींद्र की इस तेलुगू एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्ड वाइड 94 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। पिछले गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म को चार दिन का वीकेंड मिला था, जिसमें डोमेस्टिक और ओवरसीज में इस फिल्म की धूम रही। तेलुगू बॉक्स ऑफिस (आंध्र प्रदेश/ तेलंगाना) में चार दिनों में फिल्म ने ग्रॉस 62 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। अमेरिका से भी फिल्म को आठ करोड़ 41 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। करीब 80 करोड़ रूपये में बनी और 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हुई इस फिल्म को पहले दिन ही 47 करोड़ रूपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन मिला था। जय लव कुश से डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी 57 करोड़ रूपये की कमाई हुई है। फिल्म को वर्ल्ड वाइड थिएट्रियकल राइट्स से 86 करोड़ रूपये मिले हैं।