एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। भिखारीपुर नाम के एक गांव में नशे की हालत में एक युवक हाथी से मस्ती कर था। हाथी ने गुस्से में आकर युवक को कुचल दिया। छटपटाते युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। भिखारीपुर में शुक्रवार की देर शाम को पीलवान हाथी पर सवार होकर कहीं जा रहा था। नशे की हालत में एक युवक हाथी से मस्ती कर रहा था। बार-बार वह हाथी का पैर छू रहा था। गुस्साए हाथी ने युवक को पैर से कुचल दिया। लोगों के आक्रोश से बचने के लिए तेजी से हाथी के साथ पीलवान चम्पत हो गया। थोड़ी ही देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गंभीर रूप से जख्मी युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान बृजेश शुक्ल उर्फ पप्पन (35 वर्ष) पुत्र हरिश्चन्द्र शुक्ल निवासी कबीरपुर कोतवाली अकबरपुर के रूप में हुई है। हाथी किसका था और पीलवान कौन था, इसका पता नहीं चल सका है। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनएन शर्मा ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। हाथी और पीलवान के बारे में जानकारी की जा रही है।