-22 अप्रैल को श्रद्धालु भक्तों को आशीष देने आयेंगे जगत गुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्यााभाष्कर जी महाराज
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। श्री हरिहर लोक मंगल फाउण्डेशन के तत्वावधान में श्री सहसेबीर बाबा मंदिर, कृष्णानगर, लखनऊ में गोपाल यज्ञ व श्रीमद् हरिवंश महापुराण कथा का आयोजन 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक एसके श्रीवास्तव व जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रातः कालीन सत्र में श्री संतान गोपाल यज्ञ, श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, श्री शालीग्राम सहस्त्रार्चन, श्रीमद् गीता पाठ के साथ-साथ यज्ञ/हवन प्रतिदिन किया जायेगा। प्रतिदिन सायं साढ़े पांच बजे से अयोध्या धाम से पधारे कथाव्यास प्रद्युम्नप्रियाचार्य (प्रभाकर) जी महाराज, श्रीमद् हरिवंश पुराण कथा श्रद्धालु भक्तों को श्रवण करायेंगे। जगत गुरु प्रतिदिन गौ भौज भी किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 22 अप्रैल को जगत गुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभाष्कर जी महाराज कथा में शामिल होंगे।