हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात

पंचकूला। फैसले की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, पंचकूला में रहने वाले लोगों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। शहर में वीरवार को कई सेक्टरों में कर्फ्यू जैसे हालात दिखे। वीरवार को शहर में सड़कें सुनसान रही। रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने गलियों के एंट्री गेट बंद रखे, बैंक और सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों पर भी ताले दिखे। अब शुक्रवार को पूरा जिला पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के कब्जे में होगा।
टीम ने वीरवार को शहर का दौरा किया तो हालात काफी नाजुक मिले। लोगों में भय है कि 25 अगस्त का दिन किसी तरह शांतिपूर्वक निकल जाए। कुछ लोग तो घरों को ताला लगाकर हिमाचल की ओर चार दिन की छुट्टियां मनाने निकल गए हैं। कोर्ट परिसर के आसपास के सेक्टरों के लोग ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं। सेक्टर-1 और 2 को जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह सील किया गया
हमारी टीम ने सेक्टर-6 में दौरे के दौरान पाया कि बी और सी रोड पर आरडब्ल्यूए द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जो गेट रात के समय में बंद किए जाते हैं, वह दिन में भी बंद रखे गए थे। सिक्योरिटी गार्ड तैनात दिखे। सिर्फ यहां के बाशिंदों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है। शहर में बैंकों और ज्वेलरी की दुकानें पूरी तरह बंद रही। कुछ लोगों को जानकारी नहीं थी कि बैंक बंद रहेंगे, वह पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे फिर खाली हाथ लौटे। सेक्टर-14 स्थित पीसी ज्वेलर्स सहित अन्य की दुकानें बंद रहीं। शहर के सिनेमा हॉल भी बंद थे। सेक्टर-5 स्थित राजहंस सिनेमा के मुख्य दरवाजे पर लकड़ी की शीट लगाकर शीशों को कवर कर रखा था और तीन सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *