हनुमान जी भगवान शिव के 11वें अवतार माने जाते हैं। हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। ज्योतिषियों की मानें तो हनुमान जयंती 30 मार्च को शाम 07रू35 से 31 मार्च को शाम 6 बजे तक है।
उदया तिथि होने के कारण 31 मार्च को ही यह पर्व मनाया जाएगा। इसलिए शाम 6 बजे तक पूजा किया जाना शुभ रहेगा। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक राहुकाल रहेगा। ऐसा भी कहा जाता है कि 31 मार्च की रात्रि को हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल मिलता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा की रात्रि में ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा या सुन्दरकांड का पाठ करना अच्छा माना जाता है।