हनीप्रीत की तलाश: बिहार और यूपी के बाद अब राम रहीम के गांव पहुंची हरियाणा पुलिस

राम रहीम सिंह की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसा 25 अगस्त से लापता है। हनीप्रीत, राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही फरार चल रही है।  पिछले एक महिने से ये आशंका जताई जा रही है कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि हनीप्रीत राजस्थान में छिपी हुई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हनीप्रीत राजस्थान के श्रीगंगानगर के गुरसर मोडिया गांव में छिपी हुई है। इस बात की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस भी राजस्थान पहुंच चुकी है।  हानीप्रीत के मोडिया गांव में छिपे होने की खबर के चलते पुलिस वहां गर्ल्स हॉस्टर और कॉलेज की तलाश ली रही है।  हालांकि अभी तक उसके वहां होने का कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

बता दें कि गुरुसर मोडिया  राम रहीम का गांव हैं।  इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हनीप्रीत को नेपाल के बिराटनगर में देखा गया था। बताया जा रहा था कि नेपाल के बिराटनगर में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के सदस्य के घर में हनीप्रीत को देखा गया है। वह एक डेरा सदस्य के घर में छुपी बैठी है। इससे पहले कहा गया था कि हनीप्रीत नेपाल के धरान-इटहरी में छुपी हुई थी लेकिन जैसे ही ये खबर मीडिया में आई तो उसने अपना ठिकाना बदल लिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *