एलायंस टुडे ब्यूरो
गोंडा। कर्नलगंज परसपुर रोड के किनारे अपने मकान में सो रहे रामनरेश मौर्य आयु 65 वर्ष की आज की रात में ईट व लोहे से मारकर हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने लगतार चेहरे पर वार कर सकल को बिगाड़ दिया गया है पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोटमाटम हेतु भेज दिया है।