मोतिहारी । दुर्गा पूजा को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। पूजा पंडाल के निर्माण को लेकर दिन रात काम चल रहे हैं। अपेक्षाकृत कुछ बेहतर करने की कोशिश भी है। इस क्रम में मोतिहारी के राजा बाजार स्थिति पूजा पंडाल को भी आकर्षक रूप देने का काम तेजी से चल रहा है। तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए राजा बाजार पूजा समिति के मीडिया प्रभारी पीयूष रंजन ने बताया कि इस बार भी पूजा पंडाल का स्वरूप बेहद आकर्षक होगा। किचुड़ा कोलकाता स्थित सुप्रसिद्ध हंसेश्वरी मंदिर का प्रतिरूप श्रद्धालुओं के सामने होगा। माता की प्रतिमा का भव्य रूप लोगों को आकर्षित करेगा। डिजिटल प्रकाश व्यवस्था के बीच यांत्रिक गतिशीलता के साथ महिषासुर वध दिखाया जाएगा। आवागमन में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए खास व्यवस्था की जा रही है। पूजा समिति की ओर से एक सौ स्वयंसेवकों का दल व्यवस्था को सुचारू देने में सक्रिय रहेगा। इस व्यवस्था को लेकर रोचक झा, शिवम श्रीवास्तव, अमित कुमार, विक्की कुमार, सौरभ ¨सह आदि सक्रिय रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भी विमर्श चल रहा है।
ये हैं पूजा समिति के सदस्य
अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, उपाध्यक्ष श्यामबाबू ¨सह एवं सत्येंद्र मिश्र, सचिव रवि नारायण राय, सह सचिव साधु शरण ¨सह, कोषाध्यक्ष प्रभात ¨सह, व्यवस्थापक गिरधारी श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पीयूष रंजन के अलावा संरक्षक मंडल में नगर परिषद के उपाध्यक्ष रविभूषण श्रीवास्तव, सतीश ¨सह, राजू ¨सह, सब्लू श्रीवास्तव, धर्मेंद्र ¨सह, कामेश्वर ठाकुर एवं सुनील तिवारी शामिल हैं
माता की पूजा को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो इसका खास ध्यान रखा जाएगा। पंडाल को भी यथासंभव आकर्षक रूप देने की कोशिश की जा रही है। बंगाल के कलाकार इस काम में लगे हैं।