स्कॉटलैंड का ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट जलकर खाक

एजेंसी

लंदन। स्कॉटलैंड का सौ साल से ज्यादा पुराना ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट जलकर खाक हो गया। इसकी इमारत में शुक्रवार रात करीब 11ः15 बजे आग लगी थी। आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने में दमकल विभाग के 120 कर्मचारी व 20 गाड़ियां रात भर जुटी रहीं।
स्कॉटलैंड के राहत और बचावकर्मियों के मुताबिक ग्लासगो शहर के बीचोबीच स्थित आर्ट स्कूल के अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्कूल की आग आसपास की दूसरी इमारतों तक फैल गई। इसके चलते पास में स्थित नाइट क्लब और एबीसी म्यूजिक की इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हालांकि आग पर शनिवार सुबह तक काबू पा लिया गया है लेकिन मलबे से धुआं अभी भी उठ रहा है। इस विश्व प्रसिद्ध इमारत का डिजाइन मशहूर आर्किटेक्ट चार्ल्स रेनी मैकिंटोश ने बनाया था। उन्हीं के नाम पर आर्ट स्कूल में एक इमारत का नाम मैकिंटोश रखा गया था। स्कॉटलैंड की मंत्री निकोला स्टर्जन ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,श्यह बेहद ही गंभीर स्थिति है। मेरा पहला विचार लोगों की सुरक्षा को लेकर है, लेकिन इसकी ऐसी हालत पर मेरा दिल भी दुखी है।
वास्तु कला की दृष्टि से उत्कृष्ट मैकिंटोश इमारत भी आग में नष्ट हो गई है। इसे 1897 से 1909 के बीच बनाया गया था जिसे 2019 में दोबारा खोला जाना था। मई 2014 में भी इसमें आग लग गई थी। इसी के चलते इसका जीर्णोद्धार जारी था। जीर्णोद्धार पर दो से साढ़े तीन करोड़ पौंड (करीब 136 करोड़ रुपये से- 239 करोड़ रुपये) खर्च किये जाने थे ताकि इसे इसके गौरवशाली भव्यता में लौटाया जा सके।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *