सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी

आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और विदेशों में कमजोरी के रुख के संकेत से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 300 रुपये टूटकर 30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 150 रुपये गिरकर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता के सोने की कीमत 300 रुपये टूटकर क्रमश: 30,200 रुपये और 30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोने में 250 रुपये की तेजी देखी गई थी। वहीं गिन्नी की कीमत 100 रुपये टूटकर 24,600 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गई। चांदी तैयार के दाम 150 रुपये की गिरावट के साथ 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 10 रुपये टूटकर 37,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी के सिक्कों का मूल्य लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई जिससे विदेशों में कमजोरी का रुख कायम हो गया। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.46 फीसदी गिरकर 1273.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी 0.40 प्रतिशत टूटकर 16.36 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *