सोल। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई-योंग को रिश्वत, अदालत के सामने गलत बयानी तथा अन्य अपराध के लिए आज पांच साल की कैद की सजा सुनायी गयी। सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कंपनी के उपाध्यक्ष ली (49) को भ्रष्टाचार के एक मामले से जुड़े आरोपों में दोषी करार दिया। भ्रष्टाचार के संबंधित मामले के कारण दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क गुएन-हे को अपना पद छोड़ना पड़ा था।