एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। विद्युत कर्मचारी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उप्र की बैठक अध्यक्ष महातम पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन व उपाध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने बताया कि छठे व सातवें वेतनमान के एरियर की बकाया धनराशि लगभग दो वर्ष से लम्बित है। इसकी बकाया धनराशि का भुगतान अब तक कर्मचारियों को नहीं किया गया है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के भुगतान आदेश कर दिए गये थे पर महंगाई भत्ते आदि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज तक नहीं दिये गये हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ पावर काॅरपोरेशन दोहरा मापदंड अपनाये हुए है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्राविजनल पेंशन के आदेश कर दिये हैं पर निचले स्तर पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
कैश काउंटरों पर कर्मचारियों को मनमानी तरीके से वेतन
नेताओं ने कहा कि विभाग के कैश काउंटरों पर कैश जमा करने वाले कर्मचारियों को तीन हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक मनमानी तरीके से वेतन दिया जा रहा है जो उनके साथ अन्याय है। नेताओं ने इन कर्मचारियों को लगभग 15 हजार नियत वेतन दिलाने के आदेश की मांग उठाई। नेताओं ने कहा कि अगर मांगों व समस्याओं के निस्तारण पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पूर्व घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी 26 दिसम्बर को शक्ति भवन पर धरना प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बैठक में ज्वाला प्रसाद शुक्ला, हवलदार सिंह, महेन्द्र दुबे, राम सागर, श्याम लाल यादव, आदि उपस्थित हुए।