एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। सुनील ग्रोवर के तारे तो कुछ ज्यादा ही चमक रहे हैं। तभी तो पहले तो उनके शो दन दना दन को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिला और अब वो सलमान खान के खास दोस्त भी बन चुके हैं। जी हां, खबरों के मुताबिक सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत में सुनील उनके खास दोस्त का रोल निभाने वाले हैं। फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने भी खुद एक ट्वीट के जरिए इस खबर पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में लिखा है,‘फिल्म भारत में आपका स्वागत है सुनील ग्रोवर। अली अब्बास जफर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा है,‘धन्यवाद सर मुझे यह मौका देने के लिए। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस हो रहा है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत एक कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफीशियल हिन्दी रीमेक होगी। जिसे साल 2019 की ईद पर रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री और टी-सीरीज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।