सुनहरा मौका, 30,000 के करीब पहुंचा सोना

विदेशों में सोने में तेजी आने के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 30,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी की कीमत भी 450 रुपये घटकर 40,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। करवाचौथ पर आभूषण खरीदने जाने वालों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,275.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.61 डॉलर प्रति औंस हो गई।
दिल्ली में  99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव 225 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,375 रुपये और 30,225 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। कल के कारोबार में इसमें 50 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, सीमित सौदों के बीच गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहे। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 450 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 460 रुपये की गिरावट के साथ 39,090 रुपये प्रति किलो बोली गयी। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *