सीतापुर में कुत्तों के हमले से सात लोग घायल, अंबेडकरनगर में एक कुत्ते के आतंक से चार गांवों में दहशत

एलायंस टुडे ब्यूरो

सीतापुर। मौसम का प्रभाव हो या फिर कुछ और लेकिन उत्तर प्रदेश में इन दिनों कुत्तों का आतंक है। सीतापुर में कम से कम सात लोगों को कुत्तों ने जख्मी कर दिया जबकि अंबेडकरनगर में एक कुत्ते के आतंक से चार गांवों के लोग परेशान हैं। हर तरफ दहशत और भय व्याप्त है। ग्रामीणों के मुताबिक कुत्ते के आतंक से लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागते दिखे। सीतापुर में दो मासूम बच्चों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बालिका को खरोंच आई है। जिले में कई और स्थानों पर हुए कुत्तों के हमलों में एक मासूम समेत पांच लोग घायल हुए हैं। खैराबाद क्षेत्र के ग्राम कोडरी निवासी गोवर्धन की चार वर्षीय पुत्री अंशिका और पांच वर्षीय लवकुश पुत्र राम लोटन खेत में शौच के लिए गए थे। वहां तीन आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों बच्चों का शोर सुनकर खेत में काम कर रहे गोवर्धन बचाने दौड़े, लेकिन कटीले तारों में उलझ घायल हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने तक कुत्ते भाग चुके थे। हमले में लवकुश को काफी चोट आई है। रेउसा क्षेत्र के ग्राम भदेवा निवासी छोटू को दोपहर में कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। नई बस्ती निवासी गौना देवी, प्रेमचंद पोरवाल, रामेश्वर व इरशाद को भी कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया।

चार गांवों में पागल कुत्ते का आतंक

अंबेडकरनगर के अहिरौली क्षेत्र के चार गांवों में पागल कुत्ते ने हमला करते हुए जमकर आतंक फैलाया। इस दौरान करीब दो दर्जन ग्रामीणों, राहगीरों व दर्जन भर मवेशियों को घायल कर दिया। घंटों चले आतंक के बाद शाहपुर परासी गांव में ग्रामीणों ने घेर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। घायल जिला चिकित्सालय, निजी चिकित्सालयों व कटेहरी सीएचसी में इलाज कराने के बाद घर चले गए। उक्त थाना क्षेत्र के गांव टीकमपारा, खजांवा, अशरफपुर बरवां, शाहपुर परासी गांव में बुधवार दोपहर एक पागल कुत्ते ने घंटों ग्रामीणों को दौड़ा -दौड़ा काट कर घायल किया। उसके आतंक को देख ग्रामीणों ने घरों का दरवाजा बंद कर जान बचाई, लेकिन रास्ते में जा रहे राहगीर, घर के बाहर मौजूद ग्रामीण व मवेशी उसका शिकार होने से नहीं बच सके।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *