एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। सीतापुर में मचे आदमखोर कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सीतापुर के लिए प्रस्थान कर गई हैं। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीतापुर में आदमखोर कुत्ते की आतंक को देखते हुए कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सीतापुर के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहां वो अब तक की कार्यवाही का जायजा लेंगी व प्रगति की समीक्षा करेंगी। वह स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देंगी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। श्रीमती जोशी की पहल पर पशुधन मंत्री एस पी बघेल से वार्ता कर स्वास्थ विभाग के संयुक्त निदेशक व पशुधन विभाग की संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल अपनी अपनी टीम के साथ सीतापुर के लिए रवाना हो चुके हैं।