लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पांच नेता सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा.दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा शामिल हैं।सोमवार को सुबह 11 बजे विधान भवन के तिलक हाल होगी। इन सभी को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ उच्च सदन के सभापति रमेश यादव दिलाएंगे। बताते चलें कि यह पांचों नेता अभी हाल ही में विधान परिषद के लिए हुए चुनाव में निर्वाचित घोषित किये गए हैं।