मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मॉरीशस में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मॉरीशस के लिए डिप्लोमेटिक पासपोर्ट बनवाने मुख्यमंत्री शनिवार को पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे। मॉरीशस में एक से तीन नवंबर तक आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में योगी मुख्य अतिथि होंगे। वे तीनों दिन इस कार्यक्रम में रहेंगे। मॉरीशस में इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार ने किया है। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वहां रह रहे भारतवंशी लोगों को आगामी मार्च में लखनऊ में आयोजित होने वाले एनआरआई दिवस के लिए आमंत्रित करेंगे। वहां के लोगों से उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए भी बातचीत करेंगे।