सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में अचानक सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय को भी दिल्ली तलब कर लिया गया। बताया जा रहा है कि तीनों की रविवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात होगी।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंच कर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लखनऊ में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सीएम ने पहले से समय मांग रखा था। करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक चली मुलाकात में दोनों नेताओं ने देश में दलित आंदोलन, पार्टी के दलित सांसदों के मुखर होने के अलावा सपा व बसपा के गठबंधन पर भी चर्चा की। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार पर भी दोनों नेताओं ने मंथन किया। सूत्रों के मुताबित रविवार को तीनों नेता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलेंगे। उनसे मुलाकात के दौरान 10 अप्रैल को अमित शाह के लखनऊ दौरे की रूपरेखा तय होगी। साथ ही दलित आंदोलन, लोकसभा चुनाव-2019 की रणनीति और संगठन के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही संगठन में भी बदलाव के आसार हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *