यूएस ओपन के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में सानिया मिर्जा और शुआइ पेंग की जोड़ी को सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। दिलचस्प बात ये है कि सानिया-पेंग की जोड़ी को मार्टिना हिंगिस और युंग जैन चैन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने 2015 में यूएस ओपन का खिताब साथ खेलकर जीता था।
सानिया-पेंग की जोड़ी ने 4-6, 4-6 से मैच गंवाया। भारत की सानिया मिर्जा इस साल पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचीं थीं। सानिया-पेंग की जोड़ी ने क्वॉर्टर फाइनल में टिमीया बाबोस और आंद्रिया लावास्कोवा को दो सेटों के मुकाबले में हराया था। सानिया और चीन की पेंग की जोड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त हंगरी की बाबोस और चेक गणराज्य की आंद्रिया को 7-6, 6-4 से हराया था।