एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। साइबर जालसाजों ने श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की वेबसाइट हैक कर ली। मंत्री के निजी सचिव मनोज चैधरी ने गौतमपल्ली थाने में इस बाबत बुधवार यानी 02 मई देर रात में शिकायत दर्ज कराई। सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक, आइटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। साइबर क्राइम सेल को भी मामले की जांच के लिए लगाया गया है। तहरीर में लिखा गया है कि मंत्री की वेबसाइट अराजक तत्वों द्वारा हैक कर ली गई है। हैकर अवाछनीय भाषा और चित्रों का प्रयोग करते हुए मंत्री को बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम करीब सात बजे वेबसाइट को हैक किया गया। इसकी जानकारी रात करीब आठ बजे मंत्री के करीबियों को हुई। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सीओ हजरतगंज के मुताबिक, मनोज चैधरी उनके पास शिकायत लेकर आए थे। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए। मनोज ने पुलिस को हैकरों की ओर से वेबसाइट पर अपलोड किए गए चित्र भी उपलब्ध कराए हैं। उक्त चित्र में श्पाकिस्तान कश्मीर जिंदाबाद लिखा गया है। साथ ही नीचे मोहम्मद बिलाल टीम का नाम भी दर्ज है।
जिन्ना को लेकर दिया था बयान बताया था महापुरुष
गौरतलब है कि मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल में अपने बयान में जिन्ना को महापुरुष बताया था। मंत्री के इस बयान ने भाजपा में ही तूफान खड़ा कर दिया था। वेबसाइट हैक होने की घटना को कुछ लोग मंत्री के बयान से जोड़कर भी देख रहे हैं। कुछ लोग इसे पाकिस्तानी हैकर्स की करतूत तो कोई इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहा है। हालाकि इस बाबत पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।