एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। पावर काॅरपोरेशन प्रबंधन व विद्युत कर्मचारी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के बीच वार्ता में सहमति बन जाने पर पूर्व घोषित आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एसपी पांडेय तथा एसोसिएशन की ओर से सभी पदाधिकारी मौजूद थे। वार्ता में सहमति बनी कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का देय एरियर की धनराशि का समस्त भुगतान शीघ्र करा दिया जायेगा। परोवेजनल पेंशन मार्च 2019 तक लगभग 2234 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का निस्तारण कर दिया गया है। जिन कर्मचारियों के कोर्ट में मुकदमें है उनका निस्तारण केवल लम्बित है। मेडिकल एलाउंस का बिजली बिल मे समायोजन करने की सहमति बनी है। विद्युत पेंशनरों का पीपीओ का पुननिर्धारण में पेंन्शनरों का उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। पुरानी पेन्शन को बहाल करने व पेन्शन को आयकर से मुक्त कराने की मांग को शासन को पत्र भेजा जायेगा। वार्ता में महातम पांडे अध्यक्ष, आफाक हुसैन कार्यवाहक अध्यक्ष आर वाई शुक्ला महामंत्री, एनपी उपाध्याय आदि शामिल हुए।