लखनऊ नगर निगम के जानकीपुरम द्वितीय वार्ड से समाजवादी पार्षद प्रत्याशी अपूर्वा वर्मा ने हार के बाद मतगणना स्थल पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम पर उनके हस्ताक्षर नहीं कराए गए हैं। उन्होंने चुनाव रद कराए जाने की मांग की। हंगामे की सूचना पर एसएसपी और डीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी को शांत कराया। उसके बाद जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आरोपों की जांच की। डीएम के मुताबिक आरोप झूठे पाए गए। ईवीएम पर अपूर्वा ने हस्ताक्षर किए थे और अन्य सभी नियमों का भी पालन किया गया था। इसके बाद भी अपूर्वा व उनके समर्थक हंगामा करने की कोशिश करते रहे। भाजपा की खुशबू राखी तिवारी : इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें फटकार कर शांत कराया। इस सीट पर भाजपा की खुशबू राखी तिवारी ने जीत दर्ज की है।