सपा के नागेंद्र पटेल की लगातार बढ़त, फूलपुर में बीजेपी 51139 वोटों से पीछे


एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। लोकसभा सीटों के उप-चुनाव के नतीजे कुछ देर में साफ हो जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट होने के बाद भी बीजेपी हारती दिख रही है। अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी दोनों ही सीटों पर बड़े अंतरों से आगे चल रही है। सपा के प्रवीण निषाद गोरखपुर में 21117 वोटों से आगे चल रहै हैे्ं। दूसरी ओर फूलपुर में बीजेपी 59613 वोटों से पीछड़ गई है। सपा के नागेंद्र पटेल लगातार बढ़त बनाएं हुए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी में कराया जा रहा है। गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान गोरखपुर में 47.75 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 फीसद वोट पड़े थे।

अब तक मिले लाइव अपडेट को देखें

4.32-सपा के प्रवीण निषाद गोरखपुर में 22954 वोटों से आगे।

4.30- फूलपुर में बीजेपी 51139 वोटों से पीछड़ गई है। सपा के नागेंद्र पटेल लगातार बढ़त बनाएं हुए हैं।

4.07- 28वें चरण के बाद फूलपुर में सपा 47351 वोटों से आगे।

4.05- गोरखपुर में बीजेपी 22954 वोटों से पीछे चल रही है।

3.45- गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद 25870 वोटों से आगे।

3.44- 26वें चरण के बाद फूलपुर में अंतर 39581 वोटों का, बीजेपी लगातार पिछड़ती हुई।

3.25- फूलपुर से सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल लगातार आगे, 36498 वोटों की बढ़त बनाई।

3.08- फूलपुर में अंतर और बड़ा होता हुआ, सपा 33253 वोटों से आगे।

3.04-गोरखपुर में सपा की बड़ी बढ़त, सपा के प्रवीण निषाद 28737 वोटों से आगे।

2.50- फूलपुर से सपा के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल की 29950 वोटों की बढ़त।

2.40- गोरखपुर में सपा 28372 वोटों से आगे निकली।

2.21- 17वें राउंड के बाद गोरखपुर में बीजेपी 26507 वोटों से पीछे।

2.17- फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल 30175 वोटों के प्रंचड अंतर से आगे।

2.13- गोरखपुर में बीजेपी ने अंतर कम किया, सपा के उम्मीदवार को अभी भी 14564 वोटों की बढ़त।

1.45- फूलपुर से सपा के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 27627 से आगे।

1.30- गोरखपुर में बीजेपी लगातार पीछे, तेरहवें चरण के बाद 14937 वोटों से आगे हुए सपा उम्मीदवार।

1.20- गोरखपुर में ग्यारहवें चरण के बाद सपा की 13879 वोटों की बड़ी बढ़त।

1.05- फूलपुर से सपा के नागेंद्र पटेल 20495 वोटों के बड़े अंतर से आगे।

1.05- गोरखपुर में बीजेपी पिछड़ी, नौवें चरण के बाद बीजेपी करीब 15000 वोटों के बड़े अंतर से पीछे।

12.48– गोरखपुर में सपा आगे, आठवें चरण के बाद सपा के प्रवीण निषाद 10598 वोटों से आगे।

12.38- फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल को बड़ी बढ़त 15713 वोटों से आगे।

12.34- गोरखपुर में बीजेपी को बड़ा झटका, छठें चरण की मतगणना के बाद सपा ने 7139 वोटों बढ़त बनाई।

12.23- गोरखपुर में पांचवे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 70317 और सपा को 74077 वोट मिलें।

12.22- गोरखपुर में पांचवे चरण की मतगणना के बाद सपा 3760 वोटों से आगे निकली।

12.07- फूलपुर में सपा ने 14299 वोटों से बढ़त बना ली है।

12.04- गोरखपुर में सपा आगे, चैथे चरण की मतगणना के बाद सपा 3000 वोटों से आगे

11.42- फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल ने 12231 वोटों से बढ़त बना ली है।

11.38- तीसरे चरण की मतगणना के बाद गोरखपुर में सपा 1533 वोटों से आगे।

11.22- सातवें चरण की मतगणना में फूलपुर में सपा को बड़ी बढ़त, 8199 वोटों से आगे।

11.15-पांचवें राइंड की गिनती पूरी, फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल 6931 वोटों से आगे।

10.52-गोरखपुर में पहले चरण की गिनती पूरी, बीजेपी 1666 वोटों से आगे।

10.41-फूलपुर से चैथे चरण की गिनती पूरी, सपा के नोगेंद्र पटेल 3607 वोटों से आगे।

10.40- गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 2066 वोटों से आगे।

10.26- फूलपुर में सपा प्रत्याशी ने फिर बढ़त बनाई 2441 से आगे

10.10-फूलपुर से सपा प्रत्याशी नोगेंद्र पटेल की बढ़त कम हुई 1000 वोटों से आगे ।

9.50- फूलपुर से सपा प्रत्याशी नोगेंद्र पटेल 3371 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।

9.30- तीसरे चरण की मतगणना के बाद फूलपुर से सपा प्रत्याशी नोगेंद्र पटेल 1437 वोटो से आगे

9.08 –गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 3200 वोटों से आगे

9.04-फूलपुर में सपा के उम्मीदवार 1400 वोटों से आगे

8.58 – गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार 1320 वोटों से आगे।

8.52 – फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे है।

8.37 – गोरखपुर लोकसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 11500 वोटों से आगे चल रहे हैं।

गोरखपुर से सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार निषाद ने कहा श्मैं अपनी जीत के लिए आश्वस्त हूं और लोग भी यही मानते हैं कि सपा का गठबंधन ही इस सीट पर जीतेगा। लेकिन सभी के दिमाग में ईवीएम मशीनों को लेकर शक है। सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर सरकार कुछ भी कर सकती है। अररिया लोकसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद बुधवार को बाजार समिति परिसर में मतगणना शुरू हो गई है। जांच के बाद इलेक्शन एजेंट को प्रवेश दिया जा रहा है। मतगणना स्थल के आसपास करीब 200 मीटर के दायरे को पूरी तरह के पुलिस ने वाहनों के लिए वर्जित कर दिया है। दूसरे रुट से वाहनों को भेजा जा रहा है। प्रमुख उम्मीदवार भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह मतगणना स्थल पर पहुंच गए है। धीरे धीरे दूसरे उम्मीदवार भी पंहुंचेगे। आज सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है। गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी। ऐसे में यहां पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने जमकर प्रचार किया था, क्योंकि ये दोनों सीटें दोनों की साख से जुड़ी हुई हैं। इसके साथ ही बिहार की एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा के लिए हुए मतदान की भी मतगणना होगी। बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर भी 11 मार्च को मतदान हुए थे। इसके अलावा बिहार की भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों की पर हुए मतदान की गिनती भी आज ही हो रही है। भभुआ उप-चुनाव में 54.03 फीसदी और जहानाबाद में 50.06 फीसदी मतदान हुआ था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *