सऊदी में फंसी भारत की बेटी, सुषमा स्वराज से मांगी मदद - एलायंस टुडे

सऊदी में फंसी भारत की बेटी, सुषमा स्वराज से मांगी मदद

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब सऊदी अरब के द्वादमी शहर में फंसी पंजाब की एक लड़की की मदद को आगे आई हैं। इस लड़की का दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लड़की अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रही है और बीच-बीच में फूट-फूट कर रो रही है और काफी घबराई हुई नजर आ रही है। इस अज्ञात लड़की ने संगरूर के सांसद भगवान भगवंत मान से अपील की है कि वह एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और एक साल पहले सऊदी अरब के द्वादमी नामक शहर में आई थी। वीडियो के मुताबिक उसे कई-कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता। कमरे में बंद करके बाहर से ताला जड़ दिया जाता है। मारा-पीटा जाता है और तरह-तरह तरह की यातनाएं दी जाती हैं। 20-22 साल की दिखाई देने वाली इस लड़की के मुताबिक उसके अपने बच्चे हैं। उसकी मां बहुत बीमार है और उसका ऑपरेशन होना है। लड़की ने कहा है कि वह अपनी मां के पास वापस लौटना चाहती है। इसके साथ ही वह रोते-रोते पंजाब के युवक-युवतियों से अपील भी कर ही है कि वह भूल कर भी सऊदी अरब ना आएं क्योंकि यहां पर ना केवल शोषण होता है बल्कि यातनाएं भी दी जाती हैं। वीडियो में बात कर रही इस लड़की के मुताबिक वह किसी तरह स्थानीय पुलिस स्टेशन भी गई थी लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। उल्टा उसे डरा-धमकाकर और मारपीट कर वापस उसी घर में छोड़ दिया गया। वह बार-बार भगवंत मान से याचना कर ही है कि वह उसे वहां से निकाल दें क्योंकि उन्होंने होशियारपुर की एक लड़की को भी बचाया था। वीडियो के अंत में वह रोते बिलखते कह रही है कि अगर उसे नहीं निकाला गया तो यह लोग उसे मार देंगे और वह मर जाएगी।पंजाबी भाषा में बात कर रही इस लड़की ने न तो अपना नाम बताया है और न ही पंजाब के उस शहर का नाम जहां की वह रहने वाली है।
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: