वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख और शादियों के मौसम की खरीद से बढ़ी मांग के चलते बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये सुधरकर 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग उतरने के चलते चांदी 200 रुपये गिरकर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 20 रुपये की चमक के साथ क्रमश: 30,520 रुपये और 30,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। मंगलवार को इसमें 50 रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये के पुराने भाव पर बनी रही। वहीं चांदी तैयार 200 रुपये और टूटकर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 445 रुपये कमजोर होकर 38,695 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि, चांदी के सिक्के अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाली 74 हजार रुपये और सिक्का बिकवाली 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहा। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजार में बेहतर रुख और घरेलू हाजिर बाजार में शादी-विवाह की खरीद बढ़ने से सोने के भाव में सुधार देखा गया है। सिंगापुर में सोना 0.15 प्रतिशत चढ़कर 1,295.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।